बंगाणा कॉलेज के 94 छात्र सांस्कृतिक भ्रमण पर रवाना

बंगाणा कॉलेज के 94 छात्र सांस्कृतिक भ्रमण पर रवाना
कुल्लू,मनाली,अटल टनल,मणिकर्ण, रिवालसर आदि स्थलों पर जाएंगे
ऊना/ सुशील पंडित : बंगाणा के अटल बिहारी बाजपेयी डिग्री कॉलेज के 44 छात्राएं और 50 छात्र तीन दिवसीय सांस्कृतिक भ्रमण के लिए बुधवार को रवाना हुए। विद्यार्थियों के वाहनों को पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र कंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय ह्यूमन राइट विंग के प्रदेश चेयरमैन और भाजयुमो सचिव अजय ठाकुर भी मौके पर मौजूद थे। कंवर ने बताया कि इन तीन दिनों के भीतर हमारे छात्र देवभूमि के दर्जनों मनोरम और दिव्य स्थानों के दर्शन करेंगे। 6 जनवरी को उनकी वापसी होगी। कंवर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ देवी देवताओं और आधुनिक काल में विकसित स्थलों का ज्ञान भी हमारे छात्रों को होना चाहिए। हमारे धार्मिक ग्रंथों में हिमाचल के अनेक धार्मिक स्थलों का वर्णन मिलता है। विद्यार्थी जीवन में ऐसे स्थानों को देखना उनके ज्ञान में बढ़ौतरी करेगा। इस मौके पर एबीबीपी के पदाधिकारी, कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा, महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष देवराज देबू, देवराज राणा, राकेश कुमार के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।