स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव हेतू जारी की एडवाजरी

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव हेतू जारी की एडवाजरी

ऊना/सुशील पंडित: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डाॅ मंजू बहल ने डेंगू से बचाव हेतू एडवाजरी की है। उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश होने से रोगी को तेज बुखार, सिर दर्द, बदन में दर्द, आखों के पीछे दर्द होना, कई बार नाक व अमाशय से रक्त का स्राव हो जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे लक्षण दिखने पर शीघ्र ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाएँ और उपचार कराएं। 

डेंगू से बचाव हेतू क्या करें
सीएमओ ने बताया कि पानी से भरे बर्तन व टंकियां आदि को ढक कर रखें। सप्ताह में एक बार कूलर का पानी जरूर बदलें। फूलदान, गमले के नीचे ट्रे में पानी खड़ा होने पर निकालते रहें। सोते समय मछरदानी का प्रयोग करें। ऐसे कपडे पहनें जिसमें पूरी तरह से शरीर ढका रहे। मच्छर के काटने से बचाव के लिए मच्छर रोधक का इस्तेमाल करें।

क्या न करें।
उन्होंने बताया कि पानी को ज्यादा देर तक इकट्ठा न होने दें। मच्छर खड़े साफ पानी में पनपता है। पुराने टायर, फूलदान, टूटे बर्तन, टूटे घड़े में पानी इकट्ठा न होने दें। डेंगू होने पर बुखार उतारने के लिए एस्प्रिन, इबोबरुफिन दवाई का इस्तेमाल न करें, पेरासिटामोल दवाई ले सकते हैं।