सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः इस 18 साल के शार्प शूटर ने सबसे करीब से चलाई थी गोलियां, सामने आई तस्वीर

अंकित सीरसा और सचिन भिवानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः इस 18 साल के शार्प शूटर ने सबसे करीब से चलाई थी गोलियां, सामने आई तस्वीर
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केसः इस 18 साल के शार्प शूटर ने सबसे करीब से चलाई थी गोलियां

नई दिल्लीः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दिल्ली के स्पेशल सेल ने ISBT से शूटर अंकित सीरसा और सचिन भिवानी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एचजीएस धालीवाल ने खुलासा किया है कि अंकित सीरसा ने सिद्धू मूसेवाला पर सबसे करीब से गोली चलाई थी।

18 साल का है अंकित सीरसा

अंकित की उम्र 18 साल है। उन्होंने बताया कि सचिन भिवानी और इसका एक और साथी कपिल पंडित ने वारदात से पहले और वारदात के बाद इनको सारी सहायता दी थी। यही नहीं, उसे एक फोटो भी खिंचवाई। जिसमें नीचे बुलेट(कारतूस) से मूसेवाला लिखा है और वह पीछे बैठकर हत्या के संकेत दे रहा है। जानकारी मिली है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था। वह 9वीं पास था और उसके बाद ही अपराध के अंधेरे में कूद गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दो और लोग इनके टारगेट पर थे। इन दोनों की हत्या के बाद इनका विदेश भागने का प्लान था।

5 राज्यों में मूव करते रहे आरोपी

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के बाद यह एक दिन से ज्यादा कहीं नहीं रुके। वह 5 राज्यों में मूव करते रहे। इस दौरान वह फतेहाबाद, तोशाम, पिलानी, कच्छ, मध्य प्रदेश, बिलासपुर, यूपी, झारखंड में रुके। इसके अलावा उनकी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में भी मूवमेंट हुई।