पंजाबः कारोबारी ने की आत्महत्या, प्लास्टिक कारोबारियों में रोष

2 महीने से चल नहीं रही थी फैक्ट्री

पंजाबः कारोबारी ने की आत्महत्या, प्लास्टिक कारोबारियों में रोष
पंजाबः कारोबारी ने की आत्महत्या

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना से बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिलें में प्लास्टिक के कारोबारी के सुसाइड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्लास्टिक कारोबारी की पिछले 2 महीने से फैक्ट्री बंद थी। कारोबारी का काम ठप्प हो चुका था और उसने बैंकों से लोन ले रखे थे। कारोबारी की बैंकों की किश्तें टूट रही थीं, जिसके चलते वह आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका था। इस वजह से मानसिक रूप से परेशान होकर उनसे फंदा लगा लिया।

कारोबारी की मौत से प्लास्टिक कारोबारियों में रोष

कारोबारी की पहचान विक्की गाबा निवासी धर्मपुरा गली नंबर 1 के रूप में हुई है। सुबह जब परिवार के सदस्य उसे जगाने कमरे में गए तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि विक्की गाबा का शव पंखे से झूल रहा था। यह देख परिवार चीखने चिल्लाने लगा। घर में शोर मचता देख आस-पास के लोग जमा हो गए। परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची चौकी धर्मपुरा की पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और कब्जे में लिया। विक्की गाबा का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं कारोबारी की मौत से प्लास्टिक कारोबारियों में रोष है। प्लास्टिक कारोबारी एसोसिएशन के चेयरमैन सुशील कुमार ने कहा कि पिछले 2 महीने से प्लास्टिक कारोबार बंद पड़ा है।

कामकाज ठप्प होने से आत्म हत्याएं कर रहे कारोबारी

कारोबारियों की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि वे आत्म हत्याएं कर रहे हैं। विक्की गाबा लिफाफा बनाने का काम करते थे। 3 महीने से फैक्ट्री बंद होने से जहां कारोबार ठप्प हो गया, वहीं उनकी लेबर भी बेरोजगार हो गई। कारोबार की खस्ता हालत से वह परेशान था। वहीं बैंकों से लिए कर्ज के कारण भी वह मानसिक दबाव में चल रहा था।

लिफाफे बंद होने के कारण कारोबार प्रभावित 

उन्होंने कहा कि यदि आज एक कारोबारी ने आत्म हत्या की है तो आने वाले समय में कई और प्लास्टिक कारोबारी भी यही कदम उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने लिफाफे बंद कर दिए थे। इस कारण कारोबार प्रभावित हो गया था। कारोबारी कह रहे हैं कि 75 माइक्रोन लिफा‌फा शुरू करवाया जाए, अन्यथा कारोबार खत्म हो जाएगा।