चंडीगढ़ में IAS अधिकारी Sanjay Popli पर एक और मामला दर्ज, घर में तालाशी दौरान .32 बोर पिस्टल और कारतूस बरामद

घर की तलाशी के दौरान ही वहां से 7.65 बोर के 41 कारतूस, .32 बोर के 2 कारतूस व 22 बोर के 30 कारतूस बरामद हुए

चंडीगढ़ में IAS अधिकारी Sanjay Popli पर एक और मामला दर्ज, घर में तालाशी दौरान .32 बोर पिस्टल और कारतूस बरामद
IAS अधिकारी Sanjay Popli पर एक और मामला दर्ज

चंडीगढ़ः पंजाब में रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हुए आईएएस अधिकारी संजय पोपली की मुश्किलें बढ़नी शुरु हो गई है। दरअसल, बीते दिन संजय पोपली को विजीलेंस ब्यूरो ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। संजय पोपली को कोर्ट में पेश कर विजीलेंस अधिकारियों ने 4 दिन का रिमांड भी हासिल किया है।

संजय पोपली के खिलाफ एक और मामला दर्ज

वहीं आज संजय पोपली के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, आईएएस अधिकारी के चंडीगढ़ स्थित घर की तलाशी के दौरान दर्जनभर से भी अधिक विभिन्न प्रकार के कारतूस बरामद हुए हैं। कहा जा रहा है कि आईएएस अधिकारी इस संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए हैं, जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के थाना सेक्टर-11 को मामला दर्ज करने के लिए सूचित किया गया है।

घर में तालाशी दौरान.32 बोर पिस्टल और 72 कारतूस बरामद

मंगलवार शाम को विजिलेंस ब्यूरो पंजाब द्वारा आईएएस अधिकारी संजय पोपली के घर पर तलाशी के लिए टीम भेजी गई थी। घर की तलाशी के दौरान ही वहां से 7.65 बोर के 41 कारतूस, .32 बोर के 2 कारतूस व 22 बोर के 30 कारतूस बरामद हुए। सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस टीम द्वारा उक्त बरामदगी के संबंध में आईएएस संजय पोपली से पूछताछ की गई लेकिन वह उनके बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। वहीं, विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि यदि आर्म्स लाइसेंस भी हो, तो भी इतनी संख्या में कारतूस नहीं रखे जा सके।