श्रीनगर में स्थानीय लोगों के साथ हेमकुंड से लौट रहे सिख यात्रियों की झड़प, जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल

श्रीनगर में स्थानीय लोगों के साथ हेमकुंड से लौट रहे सिख यात्रियों की झड़प, जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल

श्रीनगर: कपाट खुलने के बाद से ही लगातार बड़ी संख्या में सिख श्रद्वालु हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन इसी के साथ कई शरारती तत्व भी देवभूमि में पहुंच रहे हैं, जो पहाड़ की शांत फिजाओं को अशांत करने में लगे हुए हैं। श्रीनगर में कुछ सिख यात्रियों और स्थानीय युवक के बीच विवाद हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर गढ़वाल में कुछ हुड़दंगबाजों का स्थानीय लोगों के बीच विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि बीती रात श्रीनगर गढवाल में हेमकुंड साहिब की यात्रा से आ रहे सिख यात्री हुडदंग मचाने लगे। इस दौरान वीर चंद्र सिंहगढ़वाली मार्ग पर स्थानीय व्यक्तियों ने इसका विरोध किया तो एक सिख यात्री व स्थानीय नागरिकों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में आपसी बहस लात-घूसों में तब्दील हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हुड़दंगियों की जमकर धुनाई की। इस मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करवाया और दोनों पक्षों को  कोतवाली लेकर आए। पुलिस ने हुड़दंग करने वालों का चालान काटकर छोड़ दिया।