गैंगस्टर Lawrence Bishnoi को दिल्ली लेकर जाएगी NIA टीम, जाने मामला 

गैंगस्टर Lawrence Bishnoi को दिल्ली लेकर जाएगी NIA टीम, जाने मामला 

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पिछले साढ़े चार‌ महीने से पुलिस की हिरासत में रह रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। गैंगस्टर बिश्नोई को राष्ट्रिय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर एनआईए ने UAPA आतंकी व गैरकानूनी गतिविधियों मैं शामिल होने के आरोप लगाए हैं।  इसी के तहत एनआईए ने लॉरेंस पर मामला दर्ज किया है। NIA को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन के लिए कस्टडी मिली है।

बता दें कि असल में लॉरेंस बिश्नोई के आतंकवाद से भी कनेक्शन जुड़ रहे थे, कई तरह के इनपुट सामने आ रहे थे। उसी मामले में NIA ने उसके खिलाफ ये एक्शन लिया है। एनआईए ने बिश्नोई को बठिंडा जेल से गिरफ्तार किया है, एजेंसी आज दिल्ली लेकर जाएगी।