पंजाबः JBS Group सहित कई ज्वेलर्स के शोरूम पर आईटी विभाग की दबिश

पंजाबः JBS Group सहित कई ज्वेलर्स के शोरूम पर आईटी विभाग की दबिश

लुधियानाः शहर से बड़ी ख़बर सामने आई है। आज सुबह ही आईटी विभाग की ओर से कई ज्वैलर्स के शोरूम पर दबिश दी गई है। वहीं जेबीएस ग्रुप के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि आईटी विभाग की ओर से कई ज्वैलर्स के शोरूम के साथ शोरूम के मालिकों के परिसरों पर कार्रवाई करते हुए रिकार्ड खंगाले जा रहे है। इंकम टैक्स की टीम के साथ पुलिस के जवान भी तैनात हैं।

वहीं आज जालंधर में आईटी की टीम की ओर से ज्वैलर्स के शोरूम में दबिश दी गई है। टीम ने पवेलियन मॉल नजकीद मनी राम बलवंत राय, आरती चौक स्थित सरदार ज्वेलर्स और जालंधर सहित लुधियाना के मॉल रोड पर निक्कामल ज्वेलर्स पर दबिश दी। आयकर विभाग की टीमों सुबह 5 बजे लुधियाना पहुंच गई। रेड करने के लिए टीम के सदस्यों ने बाहर के शहरों की गाड़ियों का इस्तेमाल किया ताकि रेड की सूचना पहले लीक न हो सके। रेड की सूचना से शहर के कई कारोबारियों में हलचल मची है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में हेरफेर के चलते ही आज ये रेड हुई है।