बददी की सनसिटी कॉलोनी पहुंची पूजित अक्षत कलश यात्रा

बददी की सनसिटी कॉलोनी पहुंची पूजित अक्षत कलश यात्रा

महिलाओं, बच्चों ने राम धुन पर घर घर जाकर बांटे अयोध्या के निमंत्रण पत्रक


बददी/ सचिन बैंसल : अयोध्या में बने रहे भव्य श्रीराम मंदिर की हो रही प्राण प्रतिष्ठा का पूजित अक्षत कलश बददी की सनसिटी कॉलोनी पहुंचा। जहां पहुंचने पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा है। इसी के निमित्त देश भर में राम भक्त घर घर जाकर अयोध्या धाम से आये हुए पूजित अक्षत, राम मंदिर का फोटो और बन रहे मंदिर का विवरण पत्रक बांट रहे हैं। मौके पर उपस्थित टाईम टैक्नोप्लास्ट लिमिटेड मुंबई के निदेशक व सामाजिक कार्यकर्ता संजीव शर्मा ने कहा कि आज हम भारत वासियों का 500 साल का सपना पूर्ण हो रहा है जो कि गौरव की बात है।


यह मंदिर आसानी से नहीं बना बल्कि इसके लिए सैंकडों कारसेवकों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी है। यह एक अवसर नहीं बल्कि सालों की तपस्या का परिणाम है और हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं। हमारे बहुत से पूर्वज इस संसार से चले गए लेकिन जो उस समय के बचे हैं उनके लिए यह एक मंदिर निर्माण नहीं बल्कि प्रभु का साक्षात आगमन हो रहा ऐसा महसूस हो रहा है। संजीव शर्मा व शिखा शर्मा ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चर्चित हो रहा है और कई देशों ने तो वहां छुटटी रखी है बल्कि कार्यक्रम भी रखे है।


सनसिटी कालोनी में भी उस दिन हवन व प्रसाद वितरण रखा गया है तथा कालोनी मेें दिए जलाए जाएंगे और यह दूसरी सबसे बडी दीवाली होगी।  इसी कड़ी में कॉलोनी निवासी, मनोज जैन, नरेश शर्मा, राम निवास, कार्तिक ठाकुर, राजेश गोयल, कंचन जैन, ऋुजुल ठाकुर, डॉ. किशोर ठाकुर, रविंदर बृथाल आदि राम भक्तों ने सनसिटी कॉलोनी के साथ लगते गांव जुडडी खुर्द, बाई पास, बीबीएनडीए कॉलोनी सहित अनेक घरों में पूजित अक्षत का वितरण किया तथा 22 जनवरी को अपने अपने घरों में घी के दिये जलाने, प्रसाद वितरण करने तथा घरों की अच्छी तरह साज सज्जा करने सहित लडियां लगाने का आह्वान किया।