उधमिता विकास कार्यक्रम अपना कर आत्मनिर्भर बने महिलाएं :आरटीओ राजेश कौशल

उधमिता विकास कार्यक्रम अपना कर आत्मनिर्भर बने महिलाएं :आरटीओ राजेश कौशल
ऊना/सुशील पंडित : पीएनबी आरसिटी ऊना के माध्यम से करवाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पीएनबी आरसीटी ऊना कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरटीओ ऊना राजेश कौशल उपस्थित रहे।  उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वह आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में सहयोग दें| इसके साथ-साथ उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रतिभागियों से साझा की| पीएनबी आर सिटी ऊना के कार्यक्रम संचालक एवं संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के युवाओं को  उधमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण देकर बैंक ऋण सुविधा भी प्रदान की जाती है ताकि वह अपना व्यवसाय शुरू कर सके तथा देश के विकास में  सहयोग कर सकें| इस अवसर पर कुल्लू से आए असेसर कमलेश ठाकुर द्वारा परीक्षा दी गई तथा 34 प्रतिभागियों  ने परीक्षा उत्तीर्ण की उन्हें   राजेश कौशल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए| इसके साथ-साथ नाबार्ड से  अभिषेक शर्मा , जिला समन्वयक सुनीता रानी एनबीआर सिटी ऊना के सहायक मनोज कुमार हिना डोगरा तथा प्रशिक्षक ज्योति  शहीद एकता ग्राम संगठन की प्रधान रीना तथा सचिव  स्वीटी व आंगनवाड़ी वर्कर नीलम उपस्थित रहे|