गैंगस्टर टीनू से ग्रेनेड सहित हथियार बरामद, पुलिस ने किए कई अहम खुलासे

गैंगस्टर टीनू से ग्रेनेड सहित हथियार बरामद, पुलिस ने किए कई अहम खुलासे
गैंगस्टर टीनू से ग्रेनेड सहित हथियार बरामद

नई दिल्लीः पुलिस हिरासत से फरार हुए गैंगस्टर दीपक टीनू को आज राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें उन्होंने कई अहम खुलासे किए। दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि टीनू को केकड़ी अजमेर से पकड़ा गया। टीनू के पास से 5 ग्रेनेड मिले हैं। दो ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि टीनू विदेश भागने के फिराक में था। विदेश में बैठे रोहित गोदारा और जैक टीनू गैंगस्टर टीनू को भागने में मदद कर रहे थे। गौरतलब है कि टीनू 2 अक्तूबर को अपनी गर्लफ्रेंड की मदद से सीआईए स्टाफ मनसा की कस्टडी से फरार हो गया था। टीनू की गर्लफ्रेंड जितिंदर कौर ने खुलासा किया कि जब वह उनसे आखिरी बार राजस्थान में मिली थीं तो उन्होंने उन्हें मालदीव का टिकट दिया था। जितिंदर कौर ने टीनू के विदेश जाने की बात कही थी। हालांकि, वह विदेश भागने में सफल नहीं हो सका।

फर्जी पासपोर्ट के जरिए टीनू दक्षिण अफ्रीका भागने की प्लानिंग कर रहा था। इससे पहले लॉरेंस का भाई और भांजा भी फेक पासपोर्ट की मदद से दुबई भाग चुके हैं। टीनू का लुधियाना में बड़ा नेटवर्क है। टीनू लुधियाना में अवैध वसूली और ड्रग्स का कारोबार करता रहा है। टीनू को भगाने वाले 3 युवकों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।