उपायुक्त ने कुटलैहड़ विस में ईवीएम भंडारण के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने कुटलैहड़ विस में ईवीएम भंडारण के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

ऊना/सुशील पंडित: आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने 19 अक्टूबर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में ईवीएम भंडारण के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा रिजर्व व खराब ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों सहित सुरक्षा के सभी मापदंडों का विस्तृत जायजा लिया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हलकों में तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीमों तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का भी निरीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर योगराज धीमान एसडीएम बंगाणा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।