हम ऊना के विकास के लिए काम करेंगे: सतपाल रायजादा 

हम ऊना के विकास के लिए काम करेंगे: सतपाल रायजादा 
ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा क्षेत्र सदर ऊना से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र के विभिन्न भागों में प्रचार किया। क्षेत्र में उन्हें जन समर्थन भी मिल रहा है उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा इस भरम में ना रहे की जनता आंखें मूंदकर मतदान करेगी जनता समझदार है और जनता के आशीर्वाद से सत्ता परिवर्तन होगा। सतपाल रायजादा ने कहा कि जनता की पुकार अबकी बार कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के उद्योग में हिमाचल को रोजगार देना अनिवार्य किया जाएगा उन्होंने कांग्रेस के स्टार प्रचारक व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उद्योगों में हिमाचलीयों को शत प्रतिशत रोजगार मिले इसका नियम बनाया जाए उन्होंने कहा कि जो लोग इस नियम का पालन ना करें उस उद्योग को उद्योग चलाने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के जवानों के साथ धक्का व शोषण नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि रोजगार मिले और पक्का रोजगार मिले। उद्योग ठेकेदारी प्रथा को बंद करें इसके लिए कांग्रेस की सरकार में काम किया जाएगा। रायजादा ने कहा कि हम ऊना के विकास के लिए काम करेंगे।उन्होंने कहा कि हम ऊना के विकास के लिए वचनबद्ध है और हितों की लड़ाई के लिए वचनबद्ध है हमारा जनता ने सहयोग किया है और जनता के सेवक होने के नाते विकास को आगे बढ़ाएंगे। 
भारतीय जनता पार्टी ने जो अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यह पता नहीं लग रहा है कि क्या जारी किया है उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने हवा में तीर चलाने का काम किया है एक भी घोषणा भाजपा के नेताओं को समझ नहीं आ रही है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि ओपीएस लागू किया जाएगा और 15 सौ रुपए महीना हर महिला को देंगे व 300 यूनिट बिजली फ्री देने का जो वादा किया है सरकार बनते ही उस पर अमल किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की अपील भी की।