जालंधरः कार सवार से 63 लाख का सोना और Diamonds बरामद, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधरः कार सवार से 63 लाख का सोना और Diamonds बरामद, 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फिल्लौर में तालाशी अभियान के दौरान कार सवार व्यक्तियों को रोककर तालाशी ली। तालाशी के दौरान कार से बिना बिल के सोने के गहने और हीरे बरामद हुए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी सरवनजीत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर नीरज कुमार और सब इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह ने सतलुज पुल पर हाईटेक नाका लगाया हुआ था। इस दौरान स्पेशन नाकेबंदी पर उन्हें आल्टो कार DL-06-CS-7655 को शक के आधार पर रोका और कार की तालाशी ली। तालाशी के दौरान 891.75 ग्राम सोने और डायमंड के गहने बरामद हुए।

वीडीयो देखने के लिए LINK पर Click करें

इस दौरान कार सवार दोनों व्यक्तियों के पास से मौके पर कोई दस्तावेज नहीं मिले। दोनों व्यक्तियों के पास से केवल एक ट्रैवल वाउचर बरामद हुआ। जिस पर इन दोनों व्यक्तियों को उक्त नंबर की कार और 891.75 ग्राम सोने और हीरे के गहनों के साथ आगे की कार्रवाई करने के लिए स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रिवेंटिव यूनिट जालंधर के अधिकारियों से संपर्क किया गया और मौके पर पहुंचे अधिकारी डीएस चीमा के हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए इंटेलिजेंस एंड प्रिवेंटिव यूनिट जालंधर के डीएस चीमा दोनों व्यक्तियों को काबू करके साथ ले गए। दोनों व्यक्तियों से बरामद किए गए गहनों की कीमत करीब 63 लाख रुपये है।