वायरल वीडियो : इस 'आठ पैरो वाले राक्षस' ने किया लगज़री कार पर हमला

वायरल वीडियो :  इस 'आठ पैरो वाले राक्षस' ने किया लगज़री  कार पर हमला

नई दिल्ली : अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को तेज बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद  इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. बाढ़ की वजह से शहर की सड़कें और राजमार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।  इस बीच, सोशल मीडिया पर दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में बाढ़ से हुई तबाही को दिखाया गया है। जिसमें सबवे स्टेशन की अलग-अलग क्लिप दिखाई गई हैं। इसके अलावा दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा ऑक्टोपस कार पर चढ़ रहा है और उसने बुरी तरह कार को तोड़ दिया है। 

 

जांच के बाद सामने आया कि इनमें से पहली वीडियो जिसमें बाढ़ की तबाही को दिखाया है वो पुरानी वीडियो है और इस साल की बाढ़ से इसका कोई ताल्लुक नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे सबवे स्टेशन पर बुरी तरह पानी भरा हुआ है और कहीं पर स्टेशन की छत से पानी आ रहा है, जो कि किसी आफत से कम नहीं है। ये सात क्लिप वाली वीडियो इस साल की नहीं बल्कि 2 सितंबर 2021 की है जिसकी रिपोर्ट द मिरर में भी प्रकाशित की गई थी।

इस वीडियो में ऑल्डरिज नाम के यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया माध्यम पर एक्स किया था, जिस पर खबर लिखे जाने तक 232K व्यूज थे और इतना ही नहीं इस वीडियो को 1 हजार 226 लोगों ने लाइक भी किया।