जालंधरः BSP नेता बलविंदर ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधरः BSP नेता बलविंदर ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर बसपा नेता बलविंदर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान बलविंदर ने कहा कि वह प्रशासन का आदर करते है, लेकिन हैरानी की बात यह हैकि कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान प्रशासन द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस और आप पार्टी के उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैय्या करवाई गई है। लेकिन बसपा के उम्मीवदवार बलविंदर को सुरक्षा मुहैय्या नहीं करवाई जा रही। उन्होंने कहा कि एक तरह प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान सभी उम्मीदवारों को बराबर रखा जाएगा, लेकिन दूसरी ओर गैर बराबरी वाली स्थिति प्रशासन द्वारा बनाई जा रही है। 

बलविंदर ने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट के अलावा यह सुरक्षा मुहैय्या का मुद्दा भी है। बलविंदर ने कहा कि पिछले चुनावों में उन्हे 2 लाख 5 हजार वोटें पड़ी थी। वहीं 2022 में विधानसभा चुनावों में उन्हें 34 हजार मतदान पड़े थे। बलविंदर ने कहाकि इतने बड़े स्तर पर लोगों की नुमाइंदी करने के बावजूद प्रशासन द्वारा कभी सुरक्षा मुहैय्या करवाने पर विचार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में प्रशासन द्वारा फैसले ज्यादातर राजनीतिक दवाब में ही लिए जाते है। जिसमें सिर्फ सत्ताधारी पक्ष को महत्व दिया जाता है। बलविंदर ने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट लग चुका है और सिविल प्रशासन के द्वारा राजनीतिक दवाब से मुक्त होकर फैसले लेने चाहिए।