लाहौर-पाकिस्तान से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के टोबा टेक सिंह में एक भाई ने अपनी बहन की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है की जिस वक्त एक भाई अपनी बहन की हत्या कर रहा था तो वहीं दूसरा भाई इस पूरी घटना का वीडिया बना रहा था। इतना ही नहीं जिस वक्त लड़की का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा था उस वक्त पूरा परिवार मौत का तमाश देख रहा था। किसी ने भी लड़की को बचाने की कोशिश तक नहीं की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की का कसूर इतना था कि वो वीडियो कॉल पर किसी लड़के से बात कर रही थी। भाई को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। जिस वक्त कत्ल की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था उस समय लड़की का पिता भी मौके पर ही मौजूद था। लड़की के पिता का नाम अब्दुल सत्तार है। बहन की हत्या करने वाले भाई का नाम मोहम्मद फैसल है, जिस भाई ने वीडिया बनाया उसका नाम शहबाज है।
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस को इस बात का पता चला कि लड़की मौत साजिश हो सकती है तो पुलिस ने पिता सत्तार और हत्या करने वाले भाई फैसल को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो बनाने वाले शहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया जो हत्या के समय कमरे में मौजूद थी।