पंजाबः बड़ा झटका, 60 साल पुराने कांग्रेसी परिवार आप पार्टी में हुआ शामिल, देखें वीडियो

पंजाबः बड़ा झटका, 60 साल पुराने कांग्रेसी परिवार आप पार्टी में हुआ शामिल, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने जिले की सीट से कांग्रेस प्रधान अमिरंदर सिंह राजा वड़िंग को मैदान में उतारा है। लेकिन राजा वड़िंग के ऐलान के बाद कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है। दरअसल, राजा वड़िंग के ऐलान के बाद पार्टी के नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते पार्टी से पिछले 60 सालों से जुड़े परिवार आज आप पार्टी में शामिल हो गया है। दअसल, इंदिरा कॉलोनी में एक अहम बैठक हुई, जिसमें 60 साल से कट्टर कांग्रेसी परिवार कुलवंत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में अशोक पराशर पपी की मौजूदगी में आप पार्टी में शामिल हो गया। इस दौरान परिवार ने कहा कि लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को जीत हासिल करवाकर इतिहास रचा जाएगा। आप पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले 60 साल से हम कांग्रेस के साथ चल रहे हैं, लेकिन आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। 

बता दें कि इससे पहले राजा वड़िंग के मैदान में उतरने को लेकर पंजाब के कार्यकारी प्रधान एवं पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के समर्थक सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ वड़िंग को टिकट देने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वरुण मेहता ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। वरुण मेहता ने बताया कि पिछले चार वर्षो में कांग्रेस हाईकमान द्वारा संगठन में सिर्फ एक ही सूची पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के समय जारी की गई थी, जिसमें मेहता सहित 38 अन्य प्रवक्ता नियुक्त किए गए, जिसमे कई सांसद पूर्व विधायक व अन्य पार्टी नेता थे।

मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव लड़ना हर नेता व कार्यकर्ता का हक है, लेकिन शहर के नेताओं व कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर पार्टी की सर्वोच्च लीडरशिप द्वारा तानाशाही का रवैया अपनाना बेहद निराशा जनक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भी यहीं नतीजे आए, क्योंकि लीडरशिप हमेशा मनमाना रवैया अपनाती है, जबकि कांग्रेस पार्टी सबसे पुराना राजनीतिक दल है, जिसमें करोड़ों कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से पार्टी का झंडा उठाकर सेवा करते रहे, लेकिन लीडरशिप द्वारा एसी कमरों की बैठकों तक ही संगठन को सीमित रखने से आज पार्टी सिर्फ हजारों की गिनती में पहुंच गई है।