गुडांगर्दी से परेशान नालागढ़ के इंडस्ट्रियलिस्ट ने एस.पी बददी से लगाई मदद की गुहार

गुडांगर्दी से परेशान नालागढ़ के इंडस्ट्रियलिस्ट ने एस.पी बददी से लगाई मदद की गुहार
थाना प्रभारी व डीएसपी को बताया था लेकिन नहीं निकला था सार्थक हल
नालागढ़ उपमंडल के भाटियां गांव का है मसला
बददी/सचिन बैंसल: बददी बरोटीवाला नालागढ़ में प्रदेश सरकारें चाहे कितना ही सुरक्षित व शांत वातावरण व बेहतर कानून व्यवस्था देने का दावा करे लेेकिन यहां पर मसला कुछ और ही है। दिखाया कुछ जाता है जबकि होता कुछ और है। कबाड के नाम पर गुंडागर्दी व रंगदारी के मसले आते ही रहते हैं लेकिन लचर कानून व्यवस्था के चलते अब बीबीएन के उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसा ही मसला नालागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया के तहत भाटियां गांव का सामने आया है जहां एक उद्योग की बात जब स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा नहीं सुनी गई तो उसको 25 किलोमीटर दूर एसएसपी बददी के द्वार आना पड़ा। कंपनी ने साफ कहा कि अब हिमाचल व बीबीएन उद्योगों के लिए सुरक्षित नहीं रहा और अगर यही हाल रहा तो पलायन करना ही एकमात्र विकल्प होगा। कंपनी ने एसॅपी को भेजे पत्र में कहा कि कि उनकी कंपनी भाटियां गांव में एक उद्योग चलाती है। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सत्ता का रौब दिखाकर हमारी कंपनी वैलेस फार्मासिटीकल प्राईवेट लिमिटेड की लेबर को अंदर आने से रोका जा रहा है। पुलिस को दी तहरीर में कंपनी मैनेजर ने कहा कि सोमवार सुबह कुछ स्थानीय लोग कंपनी के गेट पर आए और हमारी श्रम शक्ति को रोकना शुरु कर दिया। मजदूरों को रोकने से उनकी शिफट समय पर प्रारंभ नहीं हो पाई। महाप्रबंधक ने कहा कि यह मसला सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था का है। कंपनी जी.एम ने पुलिस अधीक्षक बददी से आग्रह किया है कि उपरोक्त स्थानीय असामाजिक तत्वों के विरुद्व मामला दर्ज किया जाए ताकि उद्योगों मेें सौहादपूर्ण माहौल बना रहे।

इससे पहले थाना प्रभारी व डीएसपी दी थी शिकायत-
सूत्रों ने बताया कि एसपी से पहले प्रताडित उद्यमी ने थाना प्रभारी व डीएसपी को भी शिकायत दी थी लेकिन वहां से कोई सकरात्मक उत्तर नहीं मिला।

कबाड़ को लेकर है झगडा-
सूत्रों ने बताया कि यह सब मसला व झोल कबाड को लेकर है। आरोपी युवा कंपनी से कबाड उठाते थे। कंपनी ने एक कांग्रेस नेता के आग्रह पर उनको कबाड का काम दिया हुआ था। अब आरोपियों ने कबाड की कम कीमत देना शुरु की तो कंपनी ने कहा कि घाटा कौन वहन करेगा। इसी को लेकर तनातनी बढ़ गई। सरकार बदलने के बाद कांगे्रस समर्थित लोगों को यहां पर स्क्रैप का ठेका दिया गया था। अब असली मसला क्या है और अंदर की बात क्या है यह तो पुलिस की जांच ही बता सकती है।

दोनो पार्टियों को बुलाया है-एस.पी
इस विषय में एस.पी बददी डा. मोहित चावला ने कहा कि वैलेस फार्मा के मामले में हमनेे दोनो पक्षों को बुलाया है कि झगडा किस बात का है। दोनो से मिलकर ही सच्चाई सामने आएगी। फिलवक्त शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरु कर दी गई है। इस विषय में एसडीएम नालागढ़ को भी सूचित कर दिया गया है।