सुबह-सुबह मंत्री के काफिले की गाड़ी में की गई तोड़फोड़

सुबह-सुबह मंत्री के काफिले की गाड़ी में की गई तोड़फोड़

मुंबई: महाराष्ट्र का मराठा आंदोलन थमने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। ये आंदोलन हिंसक होकर राज्य के 8 जिलों में फैल गया है और कई अन्य जिलों में इसका असर देखा जा रहा है। आरक्षण के समर्थन में अब तक 25 लोग जान दे चुके हैं। इनमें से 9 लोगों ने मंगलवार को आत्महत्या की है। बुधवार सुबह मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित विधायक आवास पर दो अज्ञात लोगों ने कारों में तोड़फोड़ की।जिन गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है वह मंत्री हसन मुशरिफ के काफिले की गाड़ी है। गाड़ी में ड्राइवर सोया हुआ था।

पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जस्टिस संदीप शिंदे समिति की अंतरिम रिपोर्ट को मंजूरी दी गई। हालांकि, सरकार ने भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे पाटिल की सभी मराठाओं को आरक्षण देने की मांग खारिज कर दी।सीएम शिंदे आज सुबह 10:30 बजे सर्वदलीय बैठक करने जा रहे है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी को इस बैठक में नहीं बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास 16 विधायक और 6 सांसद हैं, लेकिन हमें न बुलाकर ऐसी पार्टियों को बुलाया गया है जिनके पास एक भी विधायक नहीं है।उधर, आंदोलन के नेता मनोज जारंगे ने आंदोलन देशभर में फैलने की चेतावनी दी है। जारंगे ने मंगलवार को कहा था कि सरकार बुधवार ही स्पेशल सेशन बुलाए और आरक्षण पर फैसला करे, नहीं तो जल त्याग दूंगा।