मेयर चुनाव को लेकर फिर हाईकोर्ट पहुंचा मामला, राघव चड्ढा का आया बयान, देखें वीडियो

मेयर चुनाव को लेकर फिर हाईकोर्ट पहुंचा मामला, राघव चड्ढा का आया बयान, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव हुआ है। सभी दलों के राष्ट्रीय नेता इस चुनाव पर अपनी नजर रख हुए थे। भाजपा के मनोज को 16 वोट और आप के कुलदीप 12 वोट मिले हैं। जबकि अलायंस की 8 वोटें इनवैलिड कर दी गईं। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव हुआ है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जहां भाजपा की जीत हुई है। वहीं, आप और कांग्रेस के गठबंधन को झटका लगा है। भाजपा के मनोज कुमार सोनकर मेयर बन गए हैं। लेकिन नतीजों के ठीक बाद सदन में हंगामा हुआ है।

कांग्रेस पार्षदों ने जहां बैलेट पेपर छीनने की कोशिश की। वहीं इस मामले को लेकर राघव चड्ढा का बयान सामने आया है। प्रेस वार्ता के दौरान राघव चड्ढा ने अनिल मसीह को लेकर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग और ऐसी पार्टियां जो हमारे देश के लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर रहे है, उनकी सही जगह जेल है और उन्हें जेल होनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, चुनावी नतीजे घोषित होते ही सदन में हंगामा हो गया। कांग्रेस और आप पार्षदों का आरोप है कि प्रिजाईडिंग अफसर ने गड़बड़ी की है।

उन्होंने बैलेट पेपर पर साइन करते समय गड़बड़ी की और पार्षदों के एजेंट को भी साइन के दौरान नहीं बुलाया गया। बताया जा रहा है कि कुलदीप कुमार की तरफ से सीनियर एडवोकेट गुरमिंदर सिंह ने दोपहर सवा दो बजे हाईकोर्ट से आग्रह किया कि उनकी इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए और इस चुनाव का रिकॉर्ड सील किया जाए, यह सीधे तौर पर लोकतंत्र ही हत्या है। लेकिन हाईकोर्ट ने आज इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और बुधवार सुबह इस याचिका पर सुनवाई किया जाना तय कर दिया है। गठबंधन का आरोप है कि चुनाव में कोई प्रोसिजर फोलो नहीं किया गया है।

धक्काशाही की गई है। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि बैलेट पैपर में गड़बड़ी की गई है। आप पार्षद दमन ने कहा कि सात-आठ वोटों को खारिज किए गए। सरेआम धक्केशाही हुई है। 2 साल से चुनाव डाल रहा हूं और काउटिंग एजेंट को बुलाया जाता है, जबकि इस बार ऐसा हुआ नहीं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।