पंजाबः बस स्टैंड पर भारी हंगामा, महिलाओं ने घेरी PRTC बस

पंजाबः बस स्टैंड पर भारी हंगामा, महिलाओं ने घेरी PRTC बस

बठिंडाः सरकारी बसों के चालकों ने कुछ दिन पहले बस में सवारियों को बिठाने को लेकर ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बस में 52 सीटों पर 52 सवारियां ही बिठाई जाएंगाी, उसके इलावा बस में कोई सवारी को नहीं चढ़ाया जाएगा। वहीं सवारी बैठाने का यह नियम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसी के चलते बठिंडा बस स्टैंड पर देर तक इंतजार कर रहीं महिलाओं ने PRTC बस का घेराव कर लिया। उन्होंने बस के आगे बैठकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि सभी सवारियों को बैठाएं, नहीं तो बस को आगे नहीं जाने देंगी।

महिला सुखपाल कौर, जसवीर कौर का कहना था कि वे गुरुसर से आए हैं। उन्हें गिद्दड़बाहा जाना है। 3 घंटे से वह बस का इंतजार कर रही हैं। बस आती है और सवारियां भर कर चली जाती है। उन्हें सीट ही नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार बसों में 52 सवारियां बैठाने का नियम लागू करना चाहती है तो उसके लिए पहले बसों का इंतजाम करना चाहिए। इस मामले में कर्मचारियों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के बयान के बाद यह फैसला लिया गया है। यदि सरकार चाहती है कि लोगों को परेशानी न हो तो बसों की कमी को पूरा किया जाए।