महाविद्यालय बंगाणा में एम.कॉम.के छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

महाविद्यालय बंगाणा में एम.कॉम.के छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा  एम.कॉम. प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय बंगाणा, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश के एम.कॉम. प्रथम ब तृतीय सत्र के छात्रों का परीक्षा परिणाम 100% रहा। हर साल 30 विद्यार्थियो को मेरिट आधार पर महाविद्यालय में प्रवेश मिलता है। यह जानकारी वाणिज्य विभाग के विभागअध्यक्ष प्रोफेसर अनिल शर्मा ने देते हुए कहा है कि एम,कॉम मैं प्रथम तथा तृतीय सत्र की परीक्षा, नवंबर 2023 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा आयोजित करवाई गई थी इस तरह का परिणाम प्राचार्य, डॉक्टर रमेश चंद राजकीय महाविद्यालय बंगाणा, के कुशल नेतृत्व तथा दिशा निर्देशों के अनुसार तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही संभव हो पाया है।

प्राचार्य, डॉक्टर रमेश चंद ने एम.कॉम. प्रथम ब तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के परीक्षा परिणाम से दूसरे विद्यार्थियों को भी मार्गदर्शन मिलता है और कहा कि ये  विद्यार्थि भविष्य में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगें, उन्होंने बताया बंगाणा महाबिदयालय के लगभग सभी विद्यार्थियों ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी 70% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान तृतीय सेमेस्टर से नित्तिका ने 78% प्राप्त किया है। अंजलि 77% लेकर दितिय स्थान हासिल किया तृतिय स्थान रिशु धीमान ने 77% हासिल किए है, प्रथम सेमेस्टर से दीक्षा 75%लेकर प्रथम स्थान दितीय स्थान तमन्ना ने 74% तृतीय स्थान नीतू 74%हासिल किऐ हैं। प्रिंसीपल डा रमेश चंद ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर अनिल शर्मा, प्रोफेसर कृष्ण चंद बड़ोगा ओर कमलेश कुमार को इस उपलब्धि के लिए विशेष बधाई दी। इस अवसर पर महाविधालय के समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक ब विद्यार्थी उपस्थित थे।