एनएसयूआई ने नालागढ़ में अग्निपथ योजना किया विरोध

एनएसयूआई ने नालागढ़ में अग्निपथ योजना किया विरोध

रैली निकाल कर राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन

नालागढ़/सचिन बैंसल: एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में युवाओं ने नालागढ़ में  अग्निपथ के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।  युवाओं ने शहर में विरोध रैली निकाली और तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ध्वज भवंर सिंह राणा के नेतृत्व में नाहिद हसन, जिला अध्यक्ष तुषार,नालागढ़ढ़ इकाई के प्रधान कुलविंदर चौधरी ,उप प्रधान झुझार सैनी, जिला उपाध्यक्ष कपिल देव, जिला महासचिव दिलप्रीत सिंह, जिला महासचिव इकबाल कसाना, लकी सैनी, बांटू चौधरी  समेत दर्जनों युवा लोनिवि में एकत्रित हुए वहां से जुलूस की शकल में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। सि दौरान प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में जम कर नारेबाजी की।

एसडीएम कार्यालय में प्रदेश महासचिव ध्वज भवर सिंह राणा ने कहा कि जो परीक्षा आर्मी कि रद हुई उसको वापस करवाया जाए और अग्निपथ युवाओ के लिए अग्निपथ न होकर अग्नि में झोकने का कार्य कर रही है। केंद्र सरकार पहले एक रैंक एक पैंशन कि बात कहती थी वहीं अब वह नो रैंक नो पेंशन कि बात कर रही है। उन्होंने पुरानी रद की गई भर्ती को बहाल करने की मंांग की है। भर्ती रद होने से लाखों युवाओं को भविष्य अंधकार मय हो गया है। बाद में उन्होंने तहसीलदार निशान आजाद के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषिद किया। जिसमें अग्निपथ योजना को लागू न करने की मांग की गई।