The burning issue: swami mohan dass model school के 3 मासूम स्टूडेंट्स की स्कूल में एंट्री बैन का मामला

The burning issue: swami mohan dass model school के 3 मासूम स्टूडेंट्स की स्कूल में एंट्री बैन का मामला

जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को जारी किया शोकाज नोटिस, माँगा तुरंत जवाब, हो सकती एफिलिएशन रद्द!

जालंधर/वरुण अग्रवालः मकसूदां में स्थित स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले 2 गर्ल स्टूडेंट सहित एक ब्वाय मासूम स्टूडेंट को नए सैशन में स्कूल कैंपस में गैर कानूनी तौर से प्रवेश करने से रोकने का मामला अब काफी गरमा गया है। घटना के 4 दिन बाद डीइओ एलिमेंटरी ने स्वामी मोहन दास स्कूल को नोटिस भेजकर बुधवार तक जवाब मांगा है। बच्चों के अभिभावक मलकीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पंजाब के शिक्षा मंत्री सहित डीजीपी पंजाब को भेजी। जिसमे आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन जानबूझ कर उनसे जब्रदस्ती एनुअल चार्जिंस लेने या फिर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है जिसके चलते कई बार उन्हें पुलिस भी बिना कारण परेशान कर चुकी है।

छात्रों के गार्डियन मलकीयत सिंह ने कहा कि कारोना महामारी के दौरान एनुअल फीस पैंडिंग थी जिसे माफ करने के लिए कई बार स्कूल प्रशासन को पत्र लिखा गया था। इसी बात को मुद्दा बनाते हुए स्कूल प्रशासन 3 छात्रों को स्कूल में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी जरनैल सिंह को भी की गई मगर उन्होने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की उल्टा बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाने की बात कही। निराश होकर शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत शिक्षा मंत्री को भेजी और इंसाफ की गुहार लगाई । फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से कोई पक्ष नहीं मिला है।