सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर

सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर

नई दिल्लीः दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें वीरवार रात को गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान आप की लीगल टीम ने रात में ही ई-फाइलिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में इस गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर कर दी थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर कर ली है। दरअसल, आप ने रात लगभग 9 बजे सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की अर्जी डाली थी जिस पर कोर्ट आज शुक्रवार (22 मार्च) को सुनवाई कर रहा है। मामले को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के सामने रखा गया, जिसके बाद सीजेआई ने कहा कि इसे जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के पास लेकर जाएं। जब इस मामले को जस्टिस खन्ना पास ले जाया गया तो उन्होंने कहा कि 2 जजों की नियमित बेंच के उठने के बाद 3 जजों की विशेष बेंच बैठेगी, तब केजरीवाल की याचिका सुनेंगे।