नशे मुक्ति को लेकर खड्ड कॉलेज में  नुक्कड़ नाटक

नशे मुक्ति को लेकर खड्ड कॉलेज में  नुक्कड़ नाटक

एनसीसी विंग ने  बताए नशे के दुष्परिणाम 

ऊना/ सुशील पंडित : क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय खडु की राष्ट्रीय क्रेडिट कोर (एनसीसी आर्मी विंग) द्वारा "नशा मुक्ति ऊना अभियान" के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नाटक प्रोफेसर लखबीर सैनी (एनसीसी केयरटेकर) के निर्देशन में संपन्न हुआ। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों का जिक्र करते हुए नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

नाटक में रुचि ने अहम भूमिका अदा की। निकिता शर्मा, कुलदीप, मोहित, शिवम, रिया, तमन्ना, सोनिया, कृष पटियाल, अखिल, पायल ने नाटक में विभिन्न किरदारों के रूप में अपने-अपनी भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए कहा कि नशे की एक अंगुली हमारे पूरे जीवन को तबाह कर देती है।

एक व्यक्ति के नशे की चपेट में आने से पूरे परिवार जनों का जीना दुर्लभ हो जाता है। हमारा जीवन अनमोल है। अतः हमें सही मार्ग पर चलते हुए नशे के खिलाफ आवाज उठाकर जागरूकता लानी है। इस अवसर पर प्रोफेसर रविराज, डॉक्टर आरती, प्रोफेसर राकेश शर्मा, प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर राजेश, प्रोफेसर मनीराम सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।