स्टार इंसोरेंस ने महाराणा प्रताप नगर में लगाया निशुल्क शिविर

स्टार इंसोरेंस ने महाराणा प्रताप नगर में लगाया निशुल्क शिविर
रोड सेफटी क्लब अध्यक्ष ने रिबन काट कर किया शुभारंभ

बददी/ सचिन बैंसल : बददी के महाराणा प्रताप नगर में स्टार हैल्थ इंसोरेंट कंपनी ने हिमालया जनकल्याण समिति बददी के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ रोड सेफटी क्लब बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र अत्री ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने शिरकत की। सुरेंद्र अत्री ने कहा कि बीबीएन में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों को समय समय पर अपनी सेहत की जांच करवाते रहना चाहिए। कई बार बाहर से तो हम स्वस्थ नजर आते हैं लेकिन अंदर से स्थिति बिगड चुकी होती है। स्टार हैल्थ इंसोरेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर बलविंद्र सिंह ने बताया कि इस शिविर में एलकैमिस्ट अस्पताल पंचकूला के चिकित्सकों ने चार दर्जन लोगों के विभिन्न रोगों का इलाज किया और उचित सलाह दी कि बीमारियों से दूर कैसे रहा जा सकता है। इसके अलावा डाक्टरों की टीम पूरे शरीर का बाडी चैकअप किया और साथ बीपी,शूगर व ईसीसी के टैस्ट भी किए।  कैंप में फिजियो थैरिपी के माध्यम से भी ईलाज किया गया। स्टार हैल्थ इंसोरेंस के ब्रांच मैनेजर बलविंद्र सिंह ने बताया कि कैंप की कमान एलकैमिस्ट अस्पताल के चिकित्सकों डा शिवानी, डाईटिशियन एकता, डा डेविड, कुलदीप कौर, श्वेता व विक्की ने संभाली। वहीं स्टार हैल्थ इंसोरेंस की ओर से सेल्स मैनेजर कर्ण जग्गी, परमजीत कौर, नवल किशोर व बलविंद्र सिंह ने संभाली।