नालागढ़ में दो दिवसीय वेंडर डिवेल्पमेंट कार्यक्रम आयोजित

नालागढ़ में दो दिवसीय वेंडर डिवेल्पमेंट कार्यक्रम आयोजित

बददी/सचिन बैंसल: सूक्ष्म, लघु एवम् मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य कार्यालय, सोलन चंबाघाट के द्वारा दो दिवसीय वेंडर डेवलमेंट कार्यक्रम का आयोजन राज्य के उद्यमियों के लिए नालागढ़ के कारा होटल में किया गया। दो दिनों के कार्यक्रम में शामिल 251 प्रतिभागियों  ने एम एस एम ई मंत्रालय की योजनाओं, तकनीकी केंद्र बददी, सीपेट बददी, जेम, एन. एस. आई.सी. बीएसएनएल, जिला उद्योग केंद्र हिमाचल सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, सेवाओं और खरीद प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

नालागढ़ की महिला उद्यमियों ने हाथ से बने हुए उत्पादों को प्रदर्शित किया और अपने उत्पादों के संभावित बिक्री हेतु बाजार के विषय में जानकारी प्राप्त की। जी. वेलादुरई, संयुक्त निदेशक सूक्ष्म, लघु एवम् मध्यम उद्यम हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नालागढ़ उद्योग संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।