चोकीमन्यार के एक परिवार पर मारपीट और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज

चोकीमन्यार के एक परिवार पर मारपीट और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित : चौकिमन्यार के एक परिवार पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला की शादी तीन साल पहले बंगाणा तहसील के चौकीमन्यार गांव के निवासी शहान खान के साथ हुई थी। महिला ने कहा कि शादी के बाद से उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। सोमवार को महिला ने अपने ससुर मोहम्मद सादिक के ऊपर आरोप लगाया कि उसने महिला के साथ अश्लील हरकत की। जब उसने इसका विरोध किया तो पति शहान खान और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। महिला की शिकायत पर ऊना स्थित महिला थाने में पति और पांच अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (क), 354 (क), 504, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।