यात्रियों से भरी तेज़ रफतार बस पलटी , कई घायल

यात्रियों से भरी तेज़ रफतार बस पलटी , कई घायल

हिमाचल प्रदेश - हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई बड़ा सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिसके कारन प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई हैं। शुक्रवार सुबह एक ऐसा ही हादसा हो गया, जहां मनाली से चंडीगढ़ जा रही एक बस सड़क पर पलट गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ओवरस्पीड की वजह से बस अनियंत्रित हो गई, और बीच सड़क पर पलट गई। जिसमे 18 लोग घायल हुए,जिनमें से एक व्यक्ति को उपचार के लिए पीजीआई जबकि अन्य को बिलासपुर अस्पताल भेजा गया है।

बिलासपुर के बमटा चौक पर स्थित होटल सागर व्यू के पास पंजाब की यह बस अनियंत्रित होकर पलटी. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक इस बस में अलग-अलग राज्यों के घूमने आए पर्यटक सवार थे। इस सड़क सुबह के समय पर धुंध भी रहती है। ऐसे में यह भी संभव है कि धुंध और तेज गति की वजह से यह हादसा पेश आया हो। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर किस वजह से यह बस बीच सड़क पर इस तरह पलट गई।