पंजाबः नशे की ओवरडोज से इकलौते पुत्र की मौत

पंजाबः नशे की ओवरडोज से इकलौते पुत्र की मौत

बठिंडा : पंजाब सरकार की ओर से भले ही नशे को लेकर सख्ती से कार्रवाई करने के दावे किए जा रहे है। लेकिन सच यह है कि अभी भी नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत होने का आंकड़ा थम नहीं रहा है। वहीं सुबह तलवंडी साबो में नशे (चिट्टे) की ओवरडोज़ से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक काफी समय से नशे का आदि था।

हालांकि परिवार की ओर से उसका नशा छुड़वाने के लिए बहुत प्रयास किए गए। लेकिन इन सबके बावजूद नशे की इस आदत से माता-पिता के इकलौते पुत्र आज मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो पुत्रियां और पत्नी छोड़ गया है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि तलवंडी साबो में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।