हथियारों और ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

हथियारों और ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंडीगढ़ (अजीत झा): मौलीजागरां पुलिस ने एक नशा तस्कर को देर रात हथियारों और ड्रग्स के साथ मौलीजागरां में नाके पर दबोचा। आरोपी चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया था। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय वीरेंद्र सैनी के रूप में हुई हैं जो की मनीमाजरा के बैंक कॉलोनी का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी से कुल 820 नशीली टेबलेट्स बरामद की हैं।

सभी टैबलेट्स नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबंध हैं। आरोपी से नशीली दवाइयों की 105 शीशी भी बरामद हुई हैं। यही नहीं आरोपी के कब्जे से पिस्टल और एयर गन भी मिली हैं। पुलिस ने बताया की पिस्टल में 6 कारतूस थे। वही कुछ अन्य कारतूस भी बरामद हुए हैं। मौलीजागरां थाना प्रभारी जयवीर राणा ने कहा उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की एक व्यक्ति हौंडा अमेज कार में ड्रग्स के साथ आ रहा हैं। यह भी जानकारी मिली थी कि आरोपी के पास हथियार भी हो सकता हैं। जिसके बाद मौलीजागरां थाना पुलिस ने नाका लगाया।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंचकूला के राजीव कॉलोनी रोड से मौलीजागरां थाना चौंक वाली रोड से गाड़ी आ रही हैं। आरोपी का तीन दिन का रिमांड हासिल किया हैं। आरोपी से गहन पूछताछ कर उसका पुराण अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जायेगा। वह मूलरूप से हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाला हैं। वही पुलिस ने कहा की हिसार पुलिस से भी आरोपी के बारे में पूछताछ की जाएगी। थाना प्रभारी जयवीर राणा ने बताया की चंडीगढ़ नंबर की जिस गाड़ी में आरोपी सवार था वह उसी के नाम से रजिस्टर्ड हैं वह खुद भी ड्रग्स अडिक्ट हैं।