विधिवत हवन के साथ खुल जाएगा उद्योग संघ का कार्यालय

विधिवत हवन के साथ खुल जाएगा उद्योग संघ का कार्यालय
हफते में एक दिन स्वयं बैठेंगे प्रदेश अध्यक्ष व चेयरमैन
बददी/सचिन बैंसल:हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ के कार्यालय का आगाज शुक्रवार को रखा गया है। शुक्रवार को विधिवत हवन व पूजा अर्चना के साथ ही इस राज्य स्तरीय कार्यालय का बददी से संचालन शुरु हो जाएगा। फिलहाल संगठन ने बददी के मोतिया प्लाजा में किराए पर एक छोटा सा भवन लेकर कार्यालय की शुरुआत की है। लघु उद्योग संघ हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष अशोक राणा, महामंत्री अनिल मलिक व कोषाध्यक्ष सतपाल जस्सल ने बताया कि 20 अक्टूबर को 11 बजे हवन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें समस्त सदस्यों व कार्यकारिणी तथा कोर कमेटी को आमंत्रित किया गया है।
चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल व राजीव कंसल ने बताया कि यह कार्यालय सर्व सुविधाओं से युक्त आधुनिक व हाईटैक कार्यालय होगा। संगठन के तमाम सदस्यों का विवरण अधिकृत वैवसाईट पर होगा और इसके अलावा भी कोई भी उद्योग व निवेश संबधी जानकारी यहां पर तैनात मैनेजर आमजन को उपलब्ध करवाएगा। पटियाल ने बताया कि फिलवक्त राज्य कार्यालय में दो कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं जिसमें मैनेजर के तौर पर अर्की के दीपक कुमार वर्मा व फील्ड मैनेजर के तौर पर बरोटीवाला के मनजीत सिंह को तैनात किया गया है।
हवन के बाद मिष्ठान वितरण होगा और नव गठित संविधान बनाने की जिम्मेदारी किसी युवा उद्यमी को सौंपी जाएगी ताकि जल्द से जल्द इसका पंजीकरण करवाया जा सके। कार्यक्रम में 8 नवंबर के दीवाली मिलन कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा होगी। हफते में एक दिन प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन यहां पर बैठकर प्रदेश के उद्यमियों की समस्याएं सुनेंगे और उसको सरकार तक पहुंचाएंगे। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भी कंपनियों से डाटा एकत्रित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा हिमाचलियों को रोजगार मिल सके।