स्कूलों ने अपनाया नशा मुक्त ऊना अभियान का संकल्प

स्कूलों ने अपनाया नशा मुक्त ऊना अभियान का संकल्प
ऊना/ सुशील पंडित : नशा मुक्त ऊना अभियान के सफर को आगे बढ़ाते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बेहड़ा में आयोजित हुए कार्यकर्म में बच्चों ने नाटक के माध्यम से सबको नशे से दूर रहने का सन्देश दिया। जैसे जैसे नशा मुक्त ऊना अभियान का सफर आगे बढ़ रहा है स्कूलों में बच्चों ने नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा चलाए रहे अभियान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया है। कोई भी कार्यक्रम स्कूल में होता है सबसे पहले नशे खिलाफ अपनी आवाज उठाकर स्थानीय लोगों को सभी स्कूल के बच्चों को जागृत करने करने का बेड़ा उठा लिया है। बच्चों को अब स्कूल स्तर पर ही इतना सशक्त बनाया जा रहा है की उन्हें नशे के जाल में फंसाकर जो नशे के कारोबारी अपनी मंशा को पूरा करते थे। कहीं न कही नशा मुक्त ऊना अभियान के द्बारा उस पर भयंकर चोट लगी है कहीं न कहीं नशा मुक्त ऊना अभियान का असर दिखना शुरू हो गया है। उम्मीद है सरकार इस अभियान को निरंतर जारी रखेगी क्योंकि इस नशे रूपी दानव से बचने के लिए कुछ समय तक अभियान चलाकर हम नशे को जड़ से खत्म नहीं कर पाएंगे इसके लिए नशा मुक्त ऊना अभियान के माध्यम से लम्बी लड़ाई लड़नी होगी। एक साल में इस नशे को खत्म नही कर सकते है क्योंकि किसी भी अच्छी बात को सफल बनाने के लिए बहुत समय लगता है स्कूलों से आगे बढ़ते हुए नशा मुक्त ऊना अभियान का काफिला कॉलेज और आईटीआई के बाद हर घर दस्तक दे रहा है जिसका सिलसिला जारी रहेगा जब तक हर घर हर वार्ड और हर पंचायत नशा मुक्त नही हो जाती है नशा मुक्त ऊना अभियान अपना काम करता रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान अंजू बाला उप प्रधान सतीश कुमार स्थानीय स्कूल के प्रिंसीपल दलवीर सिंह सभी अध्यापक नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम ऑफिसर सतपाल रणावत स्थानीय लोगों के साथ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी पंचायत के मेंबर उपस्थित रहे