धैर्य रखें अभी एक वर्ष पूरा हुआ,चार वर्ष की अवधि वाकी, सयंम बनाये रखें विपक्ष: देवेंद्र भुट्टो

धैर्य रखें अभी एक वर्ष पूरा हुआ,चार वर्ष की अवधि वाकी, सयंम बनाये रखें विपक्ष: देवेंद्र भुट्टो
कुटलैहड़ के डंगोली त्यूडी में होनहार छात्रों पर बरसे ईमान, कार्यक्रमों में विधायक देवेन्द्र भुट्टो रहे चीफ गैस्ट,
विधायक भुट्टो ने डंगोली त्यूड़ी के छात्रों को बांटे ईनाम
ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने सोमवार को डंगोली और त्यूड़ी के सरकारी स्कूलों में छात्रों को पुरुस्कार आवंटित किए। इन स्कूलों में वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भुट्टो ने भाजपा के ऊपर भी हमले जारी रखे। भुट्टो ने कहा कि अभी तो हमारे कार्यकाल का मात्र एक साल ही पूरा हुआ है। अभी विपक्ष को चार साल संयम से हमारे विकास कार्य देखने होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पहली कैबिनट बैठक में ओपीएस फार्मूला लागू करके सरकारी कर्मचारियों को राहत दी गई है। पुरानी पेंशन कर्मचारियों को मिलनी शुरू हो गई है। जहां तक  महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह की बात है उसके ऊपर भी जल्द फैसला होने वाला है। उन्होंने कुटलैहड़ के पूर्व विधायक के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रूपए डालने का वादा करके सत्ता में आए थे वे हमसे 1500 का हिसाब मांग रहे हैं। हमने जैसे ओपीएस का वादा पूरा किया उसी प्रकार हम हिमाचल की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1500 रूपए का वादा भी पूरा कर देंगे। कुटलैहड़ में जिन लोगोें के मकान गिरे थे उन्हें तीन से सात लाख रूपए राहत राशि मिल चुकी है। भुट्टो ने डंगोली स्कूल के लिए 3 लाख के 2 कमरे और अढ़ाई लाख रूपए अन्य कार्यो के लिए पँचायत प्रधान द्वारा बताए गए सड़क,पानी बिजली की समस्याओं को तत्काल समाधान करने के अधिकारियों को आदेश दिए। डंगोली के लिए 11 हजार ,त्यूडी स्कूल के संस्कृत कार्यक्रम के लिए 21 हजार व स्कूल के लिए 2 कमरे, अढ़ाई लाख अन्य कार्यो के लिए स्वीकृत किए। वहीं त्यूडी स्कूल की सभी मांगों को पूरा करने और वहां रेन शैल्टर के लिए 5 लाख रूपए की धन राशि भी स्वीकृत की । इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, उपप्रधान झंबर जीवन शर्मा, अर्चित शर्मा के अलावा अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।