DAV कालेज में SOI और HSA में खूब चले लात-घूसे, कई घायल

DAV कालेज में SOI और HSA में खूब चले लात-घूसे, कई घायल
DAV कालेज में SOI और HSA में खूब चले लात-घूसे

चंडीगढ़: सेक्टर-10 के स्थित डीएवी कालेज से बड़ी ख़बर सामने आई है। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दो छात्र संगठनों के बीच प्रचार को लेकर झड़प हो गई। कालेज में एसओआई और एचएसए स्टूडेंट यूनियन के स्टूडेट्स आपस में उलझ गए। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट हाथापाई तक पहुंच गए। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लात-घूसे चले। झड़प में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सेक्टर-16 के जीएमएसएच में भर्ती किया गया है।

हालांकि अभी तक इस घटना की पुलिस को किसी भी छात्र गुट की तरफ से शिकायत नहीं दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार को लेकर बुधवार को डीएवी कालेज सेक्टर-10 में दो छात्र गुटों के बीच प्रचार को लेकर झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच प्रचार करने को लेकर मतभेद पहले से ही चल रहा था। एसओआई गुट के अनुसार जिस समय उनकी पार्टी के कार्यकर्ता क्लासरूम में प्रचार करने जा रहे थे उसी समय दूसरी पार्टी एचएसए के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और बहस करने लगे, इसके बाद उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया। वहीं एचएसए ग्रुप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सोई के कार्यकर्ता रेगुलर क्लासों में जाकर प्रचार कर रहे थे और उन्होंने ही पहले बहसबाजी शुरू की। इसके बाद दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं में जमकर लात घूसे चले।

डीएवी कालेज सेक्टर-10 में दो छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को छुड़वाया और मामला शांत करवाया। वहीं घायल छात्रों को गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अभी तक छात्र संघ चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर के अंत तक चुनाव हो सकते हैं। छात्र संघ चुनाव तारीख के संबंध में चंड़ीगढ़ प्रसाशन अंतिम निर्णय लेगा। इस बार दो साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं। कोरोना की वजह से दो साल से चुनाव नहीं हुए थे।