मेधावी छात्रों को रामकुमार चौधरी ने बांटे मिनी टेबलेट

मेधावी छात्रों को रामकुमार चौधरी ने बांटे मिनी टेबलेट

नालागढ़ विधानसभा के 196 व दून के 93 मेधावियों को मिले मिनि टेबलेट 


बददी/ सचिन बैंसल : मुख्य संसदीय सचिव  राम कुमार चौधरी ने शुक्रवार को सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में डाटा मिनी टैबलेट वितरण समारोह में दसवीं तथा बारहवीं के मेधावी छात्रों को टैबलेट देकर सम्मानित किया। मुख्य संसदीय सचिव ने श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल स्टूडेंट योजना के तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 196 तथा दून के 93 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलन ज़िला में कुल 641 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस वित्त वर्ष 8828 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है।


इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आधार पर विभिन्न विद्यालय में स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ की जा रही है। प्रदेश सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग की दिशा में भी छात्रों को तैयार कर रही हैं। राम कुमार ने इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के दसवीं कक्षा के 39, बारहवीं में आर्ट्स के 26, वाणिज्य के 14 तथा विज्ञान के 14 मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरित किए। उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दसवीं कक्षा के 130, बारहवीं में  आर्ट्स   के 29, वाणिज्य के 8 तथा विज्ञान के 28 मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरित किए। उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जे.एस. नेगी ने इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल स्टूडेंट योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, नगर परिषद बद्दी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोहन लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस समिति के उप कोषाध्यक्ष एवं नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, पार्षद रमन कौशल तथा सुरजीत चौधरी, बीबीएन इंटक के अध्यक्ष संजीव कुमार, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मलूक चंद, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के प्रधानाचार्य राम लाल , पोलाराम, दलवारा, रुलदू कौशल, तरक्की कौशल, जसवंत राय कौशल सहित छात्र, अध्यापक व अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।