बारिश ने मचाई तबाही, पहाड़ी से मलबा गिरने से 13 लोग लापता

बारिश ने मचाई तबाही, पहाड़ी से मलबा गिरने से 13 लोग लापता

देहरादून: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भीषण बारिश होने से तबाही मचा गई। यहां पहाड़ी से मलबा गिरने से दो दुकानें ढह गईं। हादसे के वक्त दुकानों में कई लोग सो रहे थे। गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं। वहीं SDRF से मिली सूचना के अनुसार करीब 13 लोग लापता हो गए हैं। इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं। बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने देर रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था।

हालांकि बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है।मौसम विभाग ने वीरवार को बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। उन्होंने यहां भारी बारिश का अनुमान जताया था। अलर्ट के कारण तीनों जिले में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया था। वहीं देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के लिए येलो अलर्ट घोषित किया था।