सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही से 25 बच्चे पड़े बीमार

सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही से 25 बच्चे पड़े बीमार

नई दिल्ली: शनिवार 25 को मिड डे मील का खाना खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए। आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना खाने के बाद 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। घटना जिले के कादिरी कस्बे के नगरपालिका प्राथमिक विघालय की है। पहले भी 25 नवंबर को पटना के सुपौल जिले में एक प्राथमिक विद्यालय चकडुमरिया में मिड डे मील में छिपकली मिलने का मामला सामने आया था। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने एनजीओ के द्वारा खाना सप्लाई में लापरवाही होने की बातें कही है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं। सरकार ने मिड डे मील योजना की शुरूआत इसलिए की थी ताकि स्कूल में बच्चे रोजाना आयें और पर्याप्त पोषण भी मिलता रहा।