विवादों में घिरे पंजाबी सिंगर Geeta Zaildar, देखें वीडियो

विवादों में घिरे पंजाबी सिंगर Geeta Zaildar, देखें वीडियो

सुरिंदर शिंदा के बेटे ने किया पलटवार

जालंधर, ENS: पंजाबी सिंगर गीता जैलदार विवादों में घिरते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल, हाल ही में  गीता जैलदार का एक स्टेज शो हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंजाबी सिंगर ने दिवंगत सुरिंदर सिंह शिंदा को लेकर बात कही। जिसके बाद वह ट्रोल होना शुरू हो गए। दरअसल, स्टेज पर टाईम ज्यादा लेने को लेकर उन्होंने सुरिंदर शिंदा का नाम लेकर मजाक उड़ाया। वीडियो में गीता जैलदार कहते हैं कि उन्हें माइक सौंपने से समय बर्बाद होगा, मैं गाना सिर्फ एक ही गाऊंगा, लेकिन आधा घंटा जरूर बर्बाद कर दूंगा, क्योंकि मैं सुरिंदर शिंदा जैसा हूं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद गीता जैलदार को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं, सुरिंदर शिंदा के बेटे मनिंदर शिंदा ने गीता जैलदार पर अपना गुस्सा निकाला है। शिंदा के बेटे मनिंदर ने एक वीडियो जारी कर गीता जैलदार को जमकर फटकारा। मनिंदर ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले यूट्यूब पर एक वीडियो देखी, जिसमें जैलदार मेरे पिता का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कुछ दिन पुराना है। जिसने एक स्टेज पर मेरे पिता के लिए घटिया शब्दावली का इस्तेमाल किया। जैलदार के साथ अन्य गायक भी मौजूद थे। मनिंदर ने जैलदार पर निशाना साधते हुए कहाकि तुम्हारे पैदा होने से पहले से मेरे पिता शिंदा गायकी करते आ रहे हैं।

जितनी तुम्हारी उम्र है, उससे ज्यादा मेरे पिता ने पंजाबी गायकी इंडस्ट्री में काम किया है। तुम वो कलाकार हो, जो पैसे देकर यहां तक पहुंचे हो। मगर मेरे पिता अपने जोर पर सिंगर बने हैं। आप उनके करीब भी नहीं हैं। उनके नाखूनों के भी करीब नहीं हैं। मनिंदर ने कहा कि जब सुरिंदर शिंदा जिंदा थे तो उन्होंने मजाक किया होता तो वह जवाब देते, लेकिन अब वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। किसी स्वर्गीय व्यक्ति का मजाक उड़ाना ठीक बात नहीं है। मनिंदर ने आगे कहा कि तुम्हारे बाप की उम्र के थे मेरे पिता। वह अब दुनिया में नहीं है। मगर तुम ऐसा उनका मजाक बना रहे हो। ये ठीक नहीं है। मनिंदर ने जैलदार को घटिया आदमी कहकर संबोधित किया। तुम्हारे गनों से सिर्फ अश्लीलता झलकती है। मेरे पिता पंजाब के लोक गायक थे। मनिंदर ने कहा कि इज्जत करनी सीखो।