पंजाबः सतलुज नदी पर दोस्तों संग गया युवक 6 दिन से लापता, तलाश में जुटी NDRF 

पंजाबः सतलुज नदी पर दोस्तों संग गया युवक 6 दिन से लापता, तलाश में जुटी NDRF 

30 अगस्त को जाना था कनाडा 

लुधियानाः गांव खैहरा बेट का युवक अपने दोस्तों संग सतलुज नदी पर गया था। जोकि पिछले 6 दिन से लापता है। इस दौरान सतलुज नदी में NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। लापता हुए युवक की पहचान गुरमनजोत सिंह के रूप में हुई है। गुरमनजोत ने 30 अगस्त को कनाडा जाना था। वह अपने दोस्त गुरलाल और गुरसिमरन के साथ सतलुज दरिया पर फोटो खींचवाने और घूमने गया था। गुरमनजोत के मामा ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े सात बजे उसके दोस्तों ने घर आकर बताया कि वह मिल नहीं रहा। युवकों ने बताया कि गुरमनजोत उनके साथ गया था, लेकिन सतलुज में कहीं खो गया है।

इसके बाद से खैहरा बेट के लोग उसकी तालाश कर रहे हैं। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि उनका भांजा कहा है। पुलिस की कार्यशैली बहुत ढीली है। गुरमनजोत के दोस्तों के पुलिस ने अभी तक बयान तक दर्ज नहीं किए। NDRF की टीम खैहरा बेट से सिधवां तक दरिया में तालाश कर चुकी है। लापता युवक के परिजनों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने गुरमनजोत के दोस्तों के बयान दर्ज नहीं किए तो बुधवार थाना लाडोवाल के बाहर हाईवे जाम किया जाएगा।

परिवार के मुताबिक गुरसिमरन का किसी लड़की से अफेयर है। इस कारण उसने सतलुज में छलांग लगा दी थी। उसे डूबता देख तुरंत गुरलाल शोर मचाने लगा। इतने में गुरमनजोत ने अपनी पगड़ी से उसे बचाने की कोशिश की। जिसके बाद गुरसिमरन तो पानी से बाहर आ गया, लेकिन गुरमनजोत तभी से लापता है। परिवार मुताबिक ये मामला संदिग्ध है। गुरुवार को पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस मौका देखने भी देरी से आई। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि उनका बेटा सतलुज में बहा है या कहीं बाहर है। NDRF मुताबिक किसी गांव निवासी ने युवक को डूबते नहीं देखा। दरिया में बहाव इतना अधिक है कि शव के रुकने के कोई चांस नहीं है। फिर भी लगातार रेस्क्यू जारी है। एसएचओ रुपदीप ने कहा कि युवक की तालाश लगातार जारी है। मामले की जांच की जा रही है ताकि असल सच्चाई सामने आ सके।