पंजाबः पंप से 5 हजार से अधिक का पेट्रोल डलवाकर स्कॉर्पियो सवार युवक फरार, देखें CCTV

पंजाबः पंप से 5 हजार से अधिक का पेट्रोल डलवाकर स्कॉर्पियो सवार युवक फरार, देखें CCTV

फिरोजपुरः पंजाब में पैट्रोल पंप पर तेल भरवाकर बिना पैसे दिए युवकों के फरार होने के मामले में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला श्री मुक्तसर साहिब में बठिंडा रोड पर स्थित तनेजा पेट्रोल पंप से सामने आया है। जहां देर रात करीब 1 बजे स्कॉर्पियो सवार युवक फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पंप के कर्मी ने बताया कि युवक ने स्कॉर्पियो में 5290 का तेल डलवाया और पेटीएम करने के बहाने करने लगा। इस दौरान मौका पाकर युवक घटना स्थल से भाग गया।

पीड़ित ने बताया कि गाड़ी के दोनों नंबर प्लेट काले किए हुए थे और इस मामले के की सूचना कर्मियों ने पंप के मालिक को दी। जिसके बाद पंप मालिक ने पुलिस घटना संबंधी सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे लेकर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार युवक ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इस दौरान युवक ने कर्मी से तेल डालने के लिए और गाड़ी में बैठ गया।

जैसे ही कर्मी ने गाड़ी में तेल डाला गाड़ी सवार युवक फरार हो गया। वहीं बीते दिन लुधियाना में रात के समय पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों से नकाबपोश लुटेरों द्वारा तेजधार हथियार के बल पर कैश लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के मामलों को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से बैठक की गई थी। बैठक के दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि रात में पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहन चालकों से पहले पैसा लिया जाएगा और बाद में वाहनों में पेट्रोल भरा जाएगा। यह फैसला पूरी रात लागू रहेगा और सुबह कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा।