पंजाबः PRTC बस चालक और कॉलेज के छात्रों में हुआ भारी हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः PRTC बस चालक और कॉलेज के छात्रों में हुआ भारी हंगामा, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब में पीआरटीसी बसों में 52 सीटों पर सवारियों को बिठाने के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ताजा मामला आज सुबह शेरपुर चौक से सामने आया है। जहां गुलजार कॉलेज के छात्रों और PRTC बस चालक में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान छात्रों ने सरकारी बस के ड्राइवरों पर धक्केशाही के आरोप लगाए। वहीं एक छात्र ने कहा कि आज सुबह वह सरकारी बस में बैठने लगे तो ड्राइवर और कंडक्टर ने उनसे बदतमीजी की। ड्राइवर ने कहा कि उसकी बस में 52 सवारियां पूरी हैं, इस कारण वह उन्हें बस में नहीं चढ़ने दे सकता। फिर भी कुछ छात्र बस में चढ़ गए। जिस कारण उसने बस रोक दी। छात्रों ने बस के अंदर की वीडियो भी बनाई। वीडियो में छात्र और बस के कंडक्टर में काफी बहसबाजी दिख रही है। कुछ सवारियों के साथ भी छात्रों की बहसबाजी हुई।

वहीं हाईवे पर जाम की स्थिति बनती देख शेरपुर पुलिस चौकी के अधिकारी और फोर्स पहुंची। जहां उन्होंने दोनों पक्षों को शांत करवाया। दरअसल, छात्रों का आरोप है कि सरकारी बस ड्राइवर उनका सरकारी पास देखने के बावजूद उन्हें बस में नहीं चढ़ाते। उन्होंने कहा कि यदि वह बस में बैठ जाएं तो उन्हें उनके कॉलेज के पास रोकने की जगह उन्हें खन्ना बस स्टैंड पर उतार दिया जाता हैं। वहां से फिर वापस कॉलेज तक छात्र प्राइवेट ऑटो करके आते हैं। छात्रों को किसी तरह पुलिस कर्मचारियों ने समझा हाईवे से पीछे हटाया।

इस दौरान छात्रों ने कहा कि उन्होंने सिर्फ PRTC की एक बस रोकी है, बाकी बसें ड्राइवर खुद ही रोक रहे हैं। छात्रों के मुताबिक उन पर कार्रवाई करने का पुलिस और बस ड्राइवर दबाव बना रहे हैं। सरकारी बसों के कंडक्टर उनका पास देखते ही उन्हें गालियां तक देते हैं। छात्रों ने कहा कि पास बनवाने के लिए वह सुबह 4 बजे लाइनों में लगते हैं, लेकिन ड्राइवर उन्हें पास होने के बावजूद बसों में चढ़ाने से गुरेज करते हैं।

छात्रों ने कहा कि रोजाना सरकारी बस कॉलेज के बाहर रुकने की जगह खन्ना बस स्टैंड पर रुकती है। इस कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है। जब वह कॉलेज पहुंचते हैं तब तक उनके 2 लेक्चर समाप्त हो चुके होते हैं। इस मामले संबंधी लुधियाना के RTA रणदीप हीर से संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। PRTC बस के ड्राइवर दर्शन सिंह ने कहा कि उनकी बस का रूट कपूरथला से पटियाला है। उनकी बस 52 सीटों के साथ भरी हुई थी। रोजाना वह इसी जगह से गुजरते हैं। आज किसी छात्र को गाली या धक्का नहीं मारा गया। बस ओवरलोड हो जानी थी, इस कारण छात्रों से कंडक्टर का विवाद हुआ है।