जमीन कारोबारी के ठिकानों पर IT रेड, नोट गिनने की मशीन मंगवाई

जमीन कारोबारी के ठिकानों पर IT रेड, नोट गिनने की मशीन मंगवाई

भागलपुर : गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने जमीन कारोबारी शंकर यादव के ठिकानों पर छापेमारी की। शंकर यादव बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। इधर टीम ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई है। वहीं पटना में भी बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य मानव बल मुहैया कराने वाली कंपनी उर्मिला इंफोटेक के पटना समेत करीब 10 ठिकानों पर एक साथ रेड हो रही है।

उर्मिला इंफोटेक के मालिक अविनाश कुमार सिंह हैं। इनके पटना के खाजपुरा स्थित आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी में टेक्नोलॉजी पार्क कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने रेड किया है। दिल्ली में भी दो ठिकाने बताए जा रहे हैं। इधर शंकर यादव जमीन के खरीद बिक्री का काम करते हैं। उनका बरारी थाना क्षेत्र के मंगलम हॉस्पिटल के पास सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम भी है। पटना से आयकर विभाग की 5 सदस्य टीम छापेमारी में जुटी हुई है। वहीं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।