पंजाबः फैक्ट्री बंद करवाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त, देखें वीडियो

पंजाबः फैक्ट्री बंद करवाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर में देर रात प्रीत पैलेस के पीछे बनी जम्मू कालोनी में युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गली नंबर 7 में कैमीकल की फैक्ट्री में रोजाना सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक ड्रम चलाया जाता है। उस ड्रम को बंद करवाने के लिए मोहल्ला निवासियों ने देर रात विरोध किया। पहले भी कई बार फैक्ट्री मालिक से वह ड्रम को रात के समय बंद करने के लिए आग्रह कर चुके है लेकिन बीते रात फैक्ट्री मालिक से युवक की बहसबाजी हुई। इस दौरान जब वह जोर से चिल्लाया तो उसके हार्ट में दर्द होने लगा। युवक को तुरंत दीप अस्पताल लोगों की मदद से पहुंचाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। मृतक की पहचान विपन वर्मा के रुप में हुई है। विपन की डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई है। 

जानकारी देते हुए मृतक विपन के पिता राकेश कुमार ने बताया कि देर रात जब रजनी इंडस्ट्रीज वालों ने फैक्ट्री में चल रहे ड्रम को बंद नहीं कियो तो समस्त मोहल्ले के लोग एकत्र हुए। लोगों ने उन्हें समझाया कि वह रात के समय ड्रम बंद कर दिया करें क्योंकि वह बहुत आवाज करता है। लोग रात को सो नहीं पाते। इतने में गुस्साए फैक्ट्री मालिक ने उनसे गाली गलोच शुरु कर दी। उनके बेटे विपन की फैक्ट्री मालिक से बहसबाजी हो गई। इस दौरान उनके बेटे को हार्ट अटैक आ गया। बेटे को संभलने का मौका ही नहीं मिला कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर चौकी आत्म नगर की पुलिस पहुंची। फिलहाल विपन के शव को देर रात सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।