पंजाबः दिन चढ़ते पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव, इलाके में दहशत

पंजाबः दिन चढ़ते पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव, इलाके में दहशत

लुधियानाः कंगनवाल के ईस्टमैन चौक स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से बड़ी ख़बर सामने आई है। सोमवार सुबह मिष्ठान भंडार के पीछे 30 वर्षीय व्यक्ति का शव शहतूत के पेड़ पर बिजली की तार के सहारे लटका मिला। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। राहगीरों ने शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची थाना साहनेवाल व चौकी कंगनवाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी कैलाश के रूप में हुई।

वह ग्यासपुरा के न्यू राम नगर में भीम सिंह रावत के मकान में किराये पर रहता था। वहां पहुंचे भीम सिंह रावत ने बताया कि कैलाश रविवार रात 11 बजे अपने पड़ोसी बहादुर को अपने कमरे का ताला बंद कर चाबी देकर गया था। कैलाश 4 वर्ष से लुधियाना में रह रहा था। पहले वो भीम सिंह रावत के बगल में किराये के मकान में रहता था। मगर 2 महीने पहले मकान मालिक से अनबन होने के बाद वो भीम सिंह रावत के मकान में रहने लगा। भीम सिंह रावत ने कहा कि कैलाश किसी से कोई विशेष मतलब नहीं रखता था और ईमानदार था।

लेकिन वो शराब पीने का आदी था। थाना साहनेवाल के एसएचओ कंवलजीत सिंह ने कहा कि यह मामला संदिग्ध है, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अभी कहना गलत होगा कि कैलाश ने खुद फंदा लगाया है या फिर किसी ने उसकी हत्या करके शव को पेड़ पर लटका दिया है। मामले की जांच के बाद उसका पूरा खुलासा हो पाएगा।

उधर, फोन पर बात करते हुए कैलाश के पिता आसाराम चौधरी ने बताया कि उनका बेटा 3 साल से घर नहीं आया है। उसकी पत्नी भी 5 साल पहले घर से भाग चुकी है। करीब 10 दिन पहले उसने फोन पर अपने पिता से बात की थी। मृतक कैलाश मध्य प्रदेश के जिला पन्ना थाना सिमरिया के गांव कुंवरपुर का रहने वाला और तीन भाइयों में मझला था।