पंजाबः कांग्रेस के कैप्टन संदीप संधू के घर पर विजिलेंस की रेड

पंजाबः कांग्रेस के कैप्टन संदीप संधू के घर पर विजिलेंस की रेड
पंजाबः कांग्रेस के कैप्टन संदीप संधू के घर पर विजिलेंस की रेड

मोहालीः कांग्रेस नेता कैप्टन संदीप संधू की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। लुधियाना में सोलर लाइट्स में घपलेबाजी के आरोप में विजीलेंस की टीम ने कैप्टन संदीप संधू के मोहाली स्थित घर में दबिश दी है। गौर हो कि लुधियाना में 26 गांवों में लगने वाली 65 लाख की सोलर लाइट्स में घपलेबाजी को लेकर में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के पूर्व ओएसडी कैप्टन संदीप संधू का नाम आया था। जिसके बाद आज विजीलेंस की टीम रिकॉर्ड खंगालने के लिए मोहाली पहुंची है। विजिलेंस उनकी प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।

वहीं संधू की आज गिरफ्तारी भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस अधिकारियों के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं, जो गिरफ्तारी का आधार बनेंगे। विजिलेंस की टीमें दिन निकलते ही मोहाली पहुंच गई गई थीं। दो दिन पहले मुल्लांपुर में भी कैप्टन संधू के दफ्तर और घर पर विजिलेंस ने रेड की थी।​​​​​​​ गौरतलब है कि विजिलेंस द्वारा मामले की जांच के दौरान पकड़े गए जिला परिषद चेयरमैन लखविंदर सिंह, बीडीपीओ सतविंदर सिंह और वीडीओ तेजा सिंह से पूछताछ में हरप्रीत सिंह का नाम सामने आया था। हरप्रीत सिंह को पकड़कर उससे पूछताछ की गई तो कैप्टन संदीप संधू का नाम निकलकर सामने आया। संधू पर आरोप हैं कि उन्होंने चैक पास करवाने का दबाव बनाया और पैसे लिए थे।

इसलिए अब कैप्टन संधू ने ओएसडी रहते हुए कहां-कहां प्रॉपर्टी बनाई और कांग्रेस के हलका इंचार्ज रहते हुए कहां-कहां इनवेस्ट किया, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा उसके बैंक खातों और लॉकर्स की सारी डिटेल्स भी मांगी गई हैं। सोलर लाइट कंपनी मालिक गौरव शर्मा से लाइट्स की डील की गई थी। उसे पैसे दिए गए, लेकिन लाइट्स नहीं भेजी गई। इस मामले में कितनी बार ओएसडी की उससे बातचीत हुई, यह जांच का विषय है। गौरव मामले की सबसे अहम कड़ी है। इसलिए विजिलेंस उसकी गिरफ्तारी के पीछे लगी है। बताया जा रहा है कि बीते दिन भी गौरव को दबोचने के लिए विजिलेंस ने छापामारी की थी।