पंजाबः हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, आधुनिक हथियारों सहित 4 काबू

पंजाबः हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, आधुनिक हथियारों सहित 4 काबू
पंजाबः हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़

चंडीगढ़ः पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस ने आतंकवाद विरोधी अभियान में एक और सीमा पार ड्रोन-आधारित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने सीमा पार ड्रोन-आधारित हथियार तस्करी के साथ ही बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी भी की गई है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा आतंकवाद विरोधी अभियान में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने एक और सीमा पार ड्रोन-आधारित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पंजाब में अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान ISI के डिजाइनों को विफल करने वाले परिष्कृत आग्नेयास्त्रों की भारी पकड़ के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के अनुसार पंजाब को सुरक्षित और सुरक्षित बनाने के प्रयास में ड्रोन नेटवर्क की तस्करी को बड़ा झटका। वहीं इस दौरान पुलिस ने 1 एमपी-4 राइफल, 17 पिस्टल, 10 मैगजीन, 700+ गोला बारूद, 1.1 करोड़ रुपये और 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है।