पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेतेे हैंड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेतेे हैंड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
पंजाबः विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वत लेतेे हैंड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार

फिरोजपुरः राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के अभियान के तहत विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज थाना जीरा, फिरोजपुर में तैनात हुलदार करज सिंह (नंबर 1021/फिरोजपुर) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जीरा तहसील के ढांडियां गांव के हेड कांस्टेबल कारज सिंह को मिली शिकायत के आधार पर रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के ऑफिस आकर आरोप लगाया है कि उनके भाई के खिलाफ जीरा थाने में खनन का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच कर रहे उक्त हवलदार ने अपने भाई को गिरफ्तार नहीं करने के बदले में उससे 30,000 रुपये की मांग की है। लेकिन आरोपी के बीच सौदा 20,000 रुपये में तय हुआ।

उक्त शिकायत में तथ्यों एवं सबूतों की पड़ताल के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर हलदार कारज सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना फिरोजपुर में उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकदाम कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।